करोड़ो रूपया लेकर फरार होने वाला कंपनी प्रबंध हुआ गिरफ्तार

भदोही। थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेश्याम चौरी रोड निवासी विजय शंकर मौर्य पुत्र तोड़ईराम मौर्य द्वारा स्थानीय थाने में स्ट्रेटएस फाइनेशियल निधि लिमिटेड कंपनी भदोही द्वारा 29 लाख रूपये का चेक जमा कराकर कमीशन व ब्याज सहित कुल 36 लाख रूपये लेकर फरार हो जाने के संबन्ध में 315/17धारा 409,419,420,467,468,471,474,504,506,120 बी का मामला पंजीकृत कराया गया था। जिसके संबन्ध में पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा अभिषेक कुमार पांडेय क्षेत्राधिकारी भदोही के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना भदोही की संयुक्त टीम का गठन कर घटना का सफल अनावरण व घटना में संलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी प्रभारी सर्विलांस के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना भदोही की संयुुक्त पुलिस टीम को सर्विलांस व धरातलीय सूचना के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करते हुये मंगलवार को घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त स्ट्रेटएस फाइनेंशियल निधि लिमिटेड कंपनी भदोही के प्रबंधक निरंजन कुमार उपाध्याय को प्रात: ज्ञानपुुर रोड रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी है। घटना मे संलिप्त शेष अभियुक्त की तलाश जारी है। उक्त बाते पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने मंगलवार को पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारो को जानकारी देते हुये बताया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मै वर्तमान में एचडीएफसी बैंक का फाइनेंशियल कार्यकर्ता हूं मैने अपने मित्रो के साथ वर्ष 2013 में स्ट्रेेटएस फाइनेंशियल निधि लिमिटेड कंपनी भदोही में दिव्या लान स्टेशन रोड ग्लोरी होटल के पास कंपनी का स्वयं प्रबंधक के पद पर नियुक्त हुआ तथा उदघाटन के समय कंपनी के चार डायरेक्टर साथ थे। हम लोगो की कंपनी का मुख्य शाखा जनपद वाराणसी में थी। हम लोगो द्वारा वर्ष 2013 से 2016 तक जनता का पैसा आईसीआईसीआई बैंक एसडीएफसी बैंक, इन्डसइंड बैंक तथा केनरा बैंक में कंपनी के नाम से खाता संख्या में जमा किया जाता था तथा कंपनी के नियमानुसार कुछ किस्त भी दिया जाता था। कुछ दिन पश्चात जब काफी पैसा लोगो का कंपनी में जमा हो गया तो हम सभी कंपनी के पदाधिकारी जनता का 16 करोड़ रूपया लेकर फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त निरंजन कुमार उपाध्याय पुत्र निवास उपाध्याय निवासी खुदरा गहमर जनपद गाजीपुर का निवासी है। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।