बरेली। शहर में पूरी तरह से लॉक डाउन होने और छूट खत्म होने के बाद ऑनलाइन आर्डर पर होम डिलीवरी की व्यवस्था बरेली निवासी सुमित कुमार ने एक वेबसाइट लांच कर घर बैठे आवश्यक वस्तुओं उपलब्ध करवाएंगे। इस बेबसाइट पर रजिस्टर करने के बाद कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन राशन व अन्य सामग्री मंगा सकता है। आपको बताते चलें कि सुमित कुमार बरेली शहर के निवासी है। उन्होंने लॉक डाउन के चलते एक वेबसाइट लांच की है। उस वेबसाइट का नाम लॉक डाउन सेवा है। इस सॉफ्टवेयर को पूरे उत्तर प्रदेश मे यूज किया जा सकता है। लॉक डाउन इस वेबसाइट से राशन और दवाइयां, डेरी प्रोडक्ट, सीधे आपके घर तक। दुकानदार और ग्राहक दोनों के लिए सब आपके द्वार पहुंचेंगी। रोज मर्रा के राशन और दवाइयों के लिए लोगो को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है जो संक्रमण को न्योता दे सकता है । www.lockdownsewa.in नामक एक वेबसाइट के जरिए सभी लोग फ्री में रजिस्टर कर सकते हैं। अगर कोई मेडिकल, किराना, डेरी प्रोडक्ट की दुकान चलाता है तो ये सब इसमें फ्री रजिस्टर कर सकते हैं और घर पर बैठे लोगों को सीधे दवाइयां, राशन, डेरी प्रोडक्ट पंहुचा कर इस विकराल होती महामारी से लोगों को बचा सकते है और सरकार का सहयोग कर सकते हैं। सुमित कुमार ने बताया कि इस वेबसाइट खोलते ही सीधे रजिस्ट्रेशन पेज पर आप पहुंच जायेंगे। जहां आप एक दुकानदार तो आपको बेंडर पर क्लिक करके अपनी थोड़ी सी जानकारी अपलोड करनी है और जैसे ही कोई ग्राहक इस वेबसाइट के माध्यम से सामान मंगवाता है तो दुकानदार के पास तुरंत ही एक मैसेज के जरिये ग्राहक का पूरा ब्यौरा पहुंच जाता है। दुकानदार ग्राहक को फोन करके आर्डर पक्का करता है फिर सामान बिल के साथ सीधे ग्राहक को उनके घर पर पंहुचा देता है। आगे बताया कि अगर आप एक ग्राहक है तो आपको यूजर पर क्लिक करके अपना पता सहित सही जानकारी पोर्टल पर भरनी होगी और फिर आप अपनी जरुरत का सामान, दवाइयां अपने पसंद के दुकानदार से सीधे अपने घर पर मंगवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इस मोबाइल नंबर +919557839210 पर संपर्क कर सकते है।।
बरेली से कपिल यादव