बरेली। एक ओर जहां विश्व में कोरोना के कहर के कारण लोगों को पूरी तरह से बेहाल किया है। इसके साथ ही साइबर क्राइम के मामले भी आए दिन बढ़ रहे है। गुरुवार को व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता की फेसबुक आईडी हैक कर लोगों से मैसेज कर पैसे की डिमांड की गई। कुछ लोगों ने जब सीधे राजेंद्र गुप्ता को फोन कर जानकारी मांगी तब वो हैरान रह गए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता की फेसबुक पर दो आईडी बनी हुई हैं। इनमें से एक आईडी पुरानी है। इसका वह ज्यादा प्रयोग नहीं करते हैं। हैकर ने इस पुरानी आईडी को ही हैक कर उनके मित्रों को फेसबुक मैसेंजर से मैसेज करने शुरू कर दिए। पहले हाल-चाल लिए। फिर बीमारी और आर्थिक संकट का हवाला देते हुए पेटीएम पर पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। जो नंबर दिया गया उसमें ठग का नाम राजेंद्र मेहता आ रहा है। व्यापारी नेता ने अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस को तहरीर दी है। अभी कुछ दिन पूर्व ही न्यूरो सर्जन डॉ अमित खन्ना की भी फेसबुक को हैक कर ठग ने पैसे की मांग की थी। उनके एक करीबी ने पैसे ट्रांसफर भी कर दिए थे।।
बरेली से कपिल यादव