लॉकडाउन मे शिक्षामित्रो ने घर-घर जाकर संसाधनहीन बच्चों को पढ़ाया

भोजीपुरा, बरेली। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्कूल-कॉलेज तो पहले से ही बंद कर दिए गए थे। लॉकडाउन घोषित होने के बाद तो पूरे शहर व देहात के लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई को शुरू किया गया लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों या अभिभावकों के पास एंड्राइड मोबाइल न होने से व्हाट्सएप सुविधा भी नही है। ऐसे बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित रह रहे है उन बच्चो को शिक्षामित्रों ने घर घर जाकर पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। इसकी शुरुआत बिथरी के गांव फरीदापुर इनायत खां के शिक्षामित्र केपी सिंह ने भजनलाल के घर जाकर शुरुआत की। इसी के साथ भोजीपुरा ब्लाक के गांव घघोरा घघोरी से शिक्षामित्र अनिल गंगवार ने भी बच्चो को सोशल डिस्टेंसिंग में बैठाकर पढ़ाया। शिक्षामित्र चरन सिंह रामनगर ब्लॉक की मनोना गांव में शिक्षामित्र सज्जाद हुसैन और नगर क्षेत्र में लोधी राजपूत इलाके में शिक्षा मित्र गौरव पाठक ने भी शारीरिक दूरी बनाते हुए बच्चों की क्लास ली। शिक्षामित्र अनिल गंगवार ने बताया कि गांवो की समस्या देखकर लिया फैसला। बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूल के शिक्षकों और शिक्षामित्रों के व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए बच्चों को ऑनलाइन क्लास सुविधा देने को कहा है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में तमाम ऐसे ब्लॉक हैं जहां अभिभावकों के पास स्मार्टफोन ही नहीं है ऐसे में उनके बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है कोई अन्य संसाधन नही है। इसलिए शिक्षामित्रों ने इन बच्चों के घर जाकर पढ़ाने की पहल की है। जिलाध्यक्ष डॉक्टर केपी सिंह ने बताया कि शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए रोज 4 घरों में जाकर बच्चों को पढ़ाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। यह वही बच्चे होंगे जिनके घरों में स्मार्टफोन नहीं है यदि बिभाग का सहयोग मिले तो इसे पूरे जनपद मे चलाया जाएगा।।

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *