दानगंज: विकासखंड चोलापुर अंतर्गत ढेरही ग्राम स्थित उमा मेमोरियल पब्लिक स्कूल पर रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान पत्रकारों पर आये दिन हो रहे हमले पर चर्चा करते हुए पत्रकारो ने आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने पत्रकारों को लेखनी में पत्रकारिता की गरिमा का ध्यान रखते हुये निष्पक्ष लेखनी की बात कही। मौके पर पत्रकारों हेतु दुर्घटना बीमा योजना की जानकारी दी गई। बैठक के दौरान आगामी 22 जुलाई को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की फैजाबाद के अयोध्या में होने वाली जिला सम्मेलन का कार्यक्रम तय किया। मौके पर प्रमुख रुप से गुलाम मोहम्मद, अनुराग जायसवाल,मनीष कुमार मिश्रा(जिला संगठन मंत्री) धनंजय मोदनवाल, सुधीर मिश्रा, महेश मिश्रा, अमित वर्मा, गौरव शुक्ला, नित्यानंद चौबे, अजय चौबे, अवनीश मिश्रा, चंद्रप्रकाश सिंह मौजूद रहे।
– रिपोर्टर मनीष मिश्रा बड़ागाँव