वाराणसी/चोलापुर-नोबल कोरोना वायरस-19 को भारत मे लाक करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाकडाउन-5 घोषित किया गया है।ताकि लोग सुरक्षित रहे,और कोरोना वायरस अपने बढ़ते कदम रोक ले।इस लॉकडाउन में चोलापुर थाना अंतर्गत कई ऐसे लोग भुखमरी के शिकार हो गए। जिसकी जानकारी मिलने के बाद आज क्षेत्र के जाने माने चिकित्सक व माँ गायत्री जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ गौरी शंकर दुबे, व प्रो0 प्रमोद पाण्डेय (डायरेक्टर एल-1कोचिंग कोटा) ने आज चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा गांव के जरूरत मन्दो के लिए एवम असहाय व्यक्तियों को राशन (आटा, चावल , नमक , चाय पत्ती, जीरा, मंजन, चीनी, लाई, बिस्कुट, दाल ,आलू,प्याज, निरमा,तेल, इत्यादि) 20 लोगो को वितरित किया गया। उक्त अवसर पर संस्था के कर्मचारी सहित डॉ रामलखन पाण्डेय, शिवपूजन सिंह, अरुण पाण्डेय, आनन्द पाण्डेय,डॉ प्रवीण पाण्डेय सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी