आज़मगढ़- वाराणसी गोरखपुर राजमार्ग पर आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पूनापार बड़ागांव के पेट्रोल पंप के पास रोडवेज की बस और खड़े ट्रक की टक्कर में चालक परिचालक समेत 10 लोग घायल हो गए। 6 की हालत गंभीर थी। पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भेजवाया। घटना कोहरे के चलते बस चालक के ट्रक को न देखने के चलते मानी जा रही है। वहीं डीआईजी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रकों के आये दिन सड़क के किनारे खड़े होने के चलते हादसे हो रहे हैं। जहां घटनास्थल है वहां पर अँधा मोड़ होने के चलते 1 माह में ही तीसरा बड़ा हादसा है। स्थानीय पुलिस को इस संबंध में सतर्कता के निर्देश दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रयागराज की सिविल लाइन्स डिपो की बस गोरखपुर से आजमगढ़ की तरफ दिन में 9 बजे के करीब आ रही थी तभी खड़े ट्रक में घुस गयी। ट्रक सोनभद्र से गोरखपुर थर्मल पावर की राख लेकर गोरखपुर जा रहा था। घायलों में चालक विजय कुमार सिंह निवासी भदोही, कंडक्टर नेहाल राय निवासी नैनी प्रयागराज, यात्री मनोज कुमार 30 वर्ष पुत्र फूलचंद राम चौको खुर्द थाना जीयनपुर, मुकेश सोनकर 27 वर्ष पारस सोनकर, हनुमान सोनकर 30 वर्ष पुत्र किशोर सोनकर , मुराली सोनकर 52 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अलगू सोनकर निवासी लाटघाट ,धर्मेंद्र 30 वर्ष पुत्र गिरजा मद्धेशिया मिश्रपुर लाटघाट, कौशिल्या राय 60 वर्ष पत्नी प्रसिद्ध राय निवासी जमसर थाना जीयनपुर निवासी है।साथ लौगी देवी 45 वर्ष पत्नी धर्मेंद्र सुनील श्रीवास्तव 50 वर्ष सुरेश लाल, धर्मा सोनकर 65 जगवंता 45 वर्ष पत्नी महेंद्र अज्ञात सभी लोग घायल जो है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़