बरेली। रोडवेज की नीलामी बसों को लेकर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। यूपी रोडवेज इंपलाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने इसका विरोध किया तो सर्विस मैनेजर ने अभद्रता की। आरोप है कि उन्होंने एससी-एसटी एक्ट मे मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे डाली। संगठन ने मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय, डीएम, संगठन के प्रांत अध्यक्ष को पत्र भेजकर शिकायत की है। यूनियन के पदाधिकारीयो को गुरुवार को सूत्रों से पता चला कि क्षेत्रीय कार्यालय बरेली मे नीलामी वाली बसें व सामान उठाने के लिए निजी क्रेने लगाई गई। जिसमें वास्तविक नीलामी वाहनों के सामानों के अतिरिक्त और अन्य सामान भी गलत तरीके से भेजा जा रहा है। सूचना पर संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष, पदाधिकारी कार्यशाला पहुंचे तब गेट कीपर ने उन्हें यह कहते हुए रोक दिया सर्विस मैनेजर ने संगठन के पदाधिकारियों को अंदर आने के लिए मना किया है। जब सर्विस मैनेजर से नीलामी बसें और सामान के बारे मे जानकारी लेना चाही तो उन्होंने आपत्ति करते हुए गलत शब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद क्रेनों को बिना लोड कराए बाहर करा दिया। सर्विस मैनेजर ने कार्यशाला मे चल रही कैंटीन को बंद करा दिया। कैंटीन हॉल में बैठक कराई जा रही है। जिसमें कुछ बाहरी व्यक्तियों को भी शामिल किया जा रहा है। इस संबंध में जब बातचीत की तो एससी-एसटी एक्ट मे मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। यूपी रोडवेज इंपलाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकुमार उपाध्याय, क्षेत्रीय मंत्री रवींद्र पण्डेय, महामंत्री तेज बहादुर शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार बंद नही हुआ तो वह आंदोलन करेंगे।।
बरेली से कपिल यादव