बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र में रामगंगा पुलिस चौकी के पास रोडवेज बस मे एडीजी कार्यालय में तैनात सिपाही का ट्राली बैग काट कर चोरों ने 14 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी कर ली। रास्ते में चोर उतरने लगे तो शक के आधार पर सिपाही ने उनका पीछा किया लेकिन चोर भाग गए। सुभाषनगर पुलिस ने तीन अज्ञात चोरों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुरानी पुलिस लाइन के क्वार्टर में रह रहे महेश चंद्र रघुवंशी एडीजी दफ्तर में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात हैं। महेश अपने साले के बेटे की शादी में शामिल होने 17 अप्रैल को परिवार के साथ रोडवेज बस से एटा जा रहे थे। महेश बरेली से बदायूं की ओर जाने वाली बस में बैठे। उन्होंने अपना ट्राली बैग बस की गैलरी में रख दिया था। रामगंगा पुलिस चौकी से पहले तीन युवक से बस से उतर गए, जबकि उन तीनों ने बिनावर का टिकट लिया था। महेश को कुछ शक हुआ तो उन्होंने अपना बैग चेक किया। देखा तो उसका कपड़ा कटा हुआ था। बैग में रखे 14 तोला सोने के जेवर और दो हजार रुपये चोरी हो चुके थे। सुभाषनगर थाने में महेश की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस बस स्टैंड से लेकर रास्तों के सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों के चेहरे पहचानने की कोशिश कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव