बरेली। जंक्शन पर लगी नेकी की दीवार भले ही लोगों ने हटा दी लेकिन लोगों ने गरीबों के लिए कपड़े रखना अभी भी नही छोड़ा है, जिसके चलते गरीब बेसहारा लोगों को मिलने वाले कपड़े कूड़े के ढेर मे फेंके जा रहे हैं। दरअसल आज से कई साल पहले मण्डल रेल प्रबंधक मुरादाबाद ने मण्डल के अधीन आने वाली अधिकांश स्टेशनों पर नेकी दीवार का निर्माण कराया था। जंक्शन पर नेकी की दीवार स्टेशन के बाहर एक टीन शैड लगाकर किया गया। जिसमें दीवार पर खुटी भी लगाई गई। एक साल बाद रेलवे ने खानपान रेस्टोरेंट में जनरेटर लगाने के दौरान टीन शैड को हटाकर उसकी जगह जनरेटर लगवा दिया। नेकी की दीवार का नामोनिशान खत्म कर दिया। डीआरएम कार्यालय द्वारा नेकी की दीवार हटाने को लेकर जांच के आदेश भी दिये गये थे। जिसकी जांच अभी भी पेंडिंग पड़ी है। नेकी की दीवार पर लगी खुटी हटाने के बाद भी लोगो ने गरीब बेसहारा लोगो के कपड़े डालना नही छोड़ा है। लोग अपनी आदत गरीब बेसहारा लोगो के लिए कपड़े छोड़ कर चले जाते है। ऐसा नजारा भी रोज देखने को मिलता है। लोग कपड़े छोड़ जाते है ओर जंक्शन पर तैनात सफाई कर्मचारी उन कपड़ो को उठाकर कूड़े के ढेर में फेंक देते है। स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह का कहना है कि नेकी की दीवार समझकर लोग अब भी कपड़े उसी स्थान पर छोड़ देते है। लोगो की भावनाओं को देखते हुये टीन शैड लगवाकर सुधार करा दिया जायेगा।।
बरेली से कपिल यादव