गाजीपुर। संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा 12 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में रहेंगे। प्रशासन को मिले प्रोटोकॉल के मुताबिक वह सुबह दिल्ली से विमान से सुबह 9.05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। उसके बाद अपने समयानुसार गाजीपुर आएंगे और राजकीय अफीम कारखाने के गेस्ट हाउस में रुकेंगे। स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद देर शाम 7.35 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। फिर विमान से अथवा मुगलसराय जंक्शन से किसी ट्रेन से दिल्ली लौट जाएंगे। श्री सिन्हा के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने बताया कि उनका यह दौरा भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर हर संसदीय क्षेत्र में प्रस्तावित सत्याग्रह के सिलसिले में है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि पार्टी की ओर से सरजू पांडेय पार्क में आयोजित सत्याग्रह कार्यक्रम स्थल पर श्री सिन्हा पहुंचेंगे या नहीं।
-प्रदीप दुबे