बरुआसागर(झाँसी)पिछले 36 घण्टे से अधिक की बारिश ने जहाँ एक ओर किसानों सहित सभी के चेहरे पर मुस्कान दिलायी है,वहीँ दूसरी ओर हल्की रिमझिम बारिश के कारण नगर के एक गरीब तबके के परिवार का मकान पूरी तरह से धरासाई हो गया।मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक एक के मोहल्ला अंबेडकर नगर में रहने वाली राजकुमारी अहिरवार का कच्चा खपरैल का बना मकान गत रात्रि रिमझिम बारिश के चलते धरासायी हो गया।एकाएक अचानक गिरे मकान से परिजन सहमे नजर आए।एक साथ कच्चे खपरैल मकान का छप्पर धरासायी होकर गिर पड़ा।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की राजकुमारी का पति ऑटो टैक्सी चलाकर अपना परिवार का भरण पोषण करने का कार्य करता है।अब इस गरीब परिवार के मकान धरासाई होने से परिवार के रहने का संकट खड़ा हो गया है।परिजनों की गिरे मकान को देखकर बुरा हाल बना हुआ है।अचानक कच्चा मकान गिरने से एक तेज आवाज के कारण मुहल्ले वाशियो समेत घर के लोग डरते हुए सहम गए।पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी महोदय से आर्थिक सहायता करने के साथ मदद की गुहार लगायी है।
रिपोर्ट-अमित जैन,उमेश रजक बरुआसागर