रासलीला:बाबा खाटू श्याम की लीला के बखान का श्रद्धालुओं ने लिया आनंद

बरेली- शीश के दानी, तीन तीर धारी ,हारे के सहारे, खाटू श्याम हमारे। आज बाबा खाटू श्याम जी की लीला का मंचन किया गया तीन तीर धारी की जय हो ,हारे के सहारे की जय हो, इस उद्घोष के साथ बाबा खाटू श्याम की वंदना और आरती से लीला प्रारंभ होती है। लीला प्रभारी राजेंद्र गुप्ता और संरक्षक पप्पू भरतौल विधायक विथरीचैनपुर द्वारा स्वरूपों का पूजन किया गया , तदुप्रांत बाबा खाटू श्याम की लीला का मंचन कलाकारों ने प्रस्तुत किया। पांडु पुत्र भीम के पुत्र बर्बरीक बलिदान उपरांत भगवान श्री कृष्ण द्वारा वरदान दिया गया कि कलयुग में तुम मेरे नाम से जाने जाओगे तुम्हारी कीर्ति चारों तरफ खाटू श्याम के नाम से होगी तुम्हारे भक्त इच्छित वर पाएंगे और तुम्हारा नाम हारे का सहारा बनेगा। श्री राधा रानी सेवा ट्रस्ट की ओर से प्रदेश सह कोषाध्यक्ष भाजपा संजीव अग्रवाल महानगर कोषाध्यक्ष श्री राज अग्रवाल को सम्मानित किया गया ,कथा में राम सेवक भारद्वाज रामदयाल मोहता ,पंकज अग्रवाल ,हिमांशु मिश्रा विकी भरतौल, विपिन गुप्ता, जुगल किशोर साबू, सीताराम मोहता ,अश्वनी अग्रवाल, भुवनेश अग्रवाल, अतुल भारद्वाज ,अवधेश अग्रवाल डब्बू, विनोद उपाध्याय ,अनिल सक्सेना, प्रवीण गोयल, मनीष अग्रवाल ,सुरेश मिन्ना,बनवारी मोहता ,श्रीयंसअग्रवाल,नवीन गोयल आदि का विशेष सहयोग रहा कल मथुरा गमन श्याम सगाई कंस वध की लीला होगी और होली लीला के साथ ही रासलीला विश्राम लेगी। पंकज अग्रवाल मंत्री अजय राज शर्मा मीडिया प्रभारी कैलाश मित्तल जुगल किशोर सुखानी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *