वाराणसी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बड़ा हादसा होने से टला। मामला रामनगर के रामलीला मैदान का है। उधर, लीला का मंचन चल रहा था और इधर गुब्बारे में गैस भरने वाली टंकी अचानक से फट गई। इस दौरान गुब्बारा बेचने वाला खोजवां भेलूपुर का निवासी रवीश कुमार (25) घायल हो गया। वही टंकी फटने के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची, वही सूचना मिलते ही मौके पर रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला फोर्स के साथ पहुंचे और लोगों को शांत कराने के साथ है रवीश को उपचार के लिए रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय भर्ती कराया हैं।
डॉक्टर के मुताबिक रवीश के बाएं हाथ में टंकी फटने के कारण चोट आई है। मेला क्षेत्र में गुब्बारे गैस की टंकी फटने के घटना की जानकारी मिलते आला अधिकारियों ने मामले के बाबत जानकारी लिया।
खोजवां के निवासी रवीश रामनगर रामलीला में गुब्बारा बेच रहा था। गुब्बारे में गैस भरने के दौरान मिक्सचर ज्यादा घूम गया और एकाएक टंकी का वाल्व ब्लास्ट कर गया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान आसपास लोग मौजूद नहीं थें। गुब्बारे में गैस भरने वाले रवीश बाएं हाथ में चोट आई है। इस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने बताया कि गैस टंकी का वाल्व फटा था। गुब्बारा बेचने वाले युवक के अलावा अन्य कोई इस हादसे में जख्मी नहीं हुआ है। उनका कहना है कि घायल गुब्बारा विक्रेता की हालत खतरे से बाहर है।
रिपोर्ट-:अखिलेश कुमार राय पड़ाव चंदौली