रामनगर, बरेली। जिले के रामनगर ब्लॉक में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। सुभाषनगर में पांच कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद यहां के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। 14 दिन क्वारंटीन में रहने के बाद यहां मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई तो प्रशासन ने राहत की सांस ली। इसके बाद बरेली को कोरोना फ्री माना जाने लगा था। हजियापुर और रामनगर ब्लॉक में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बरेली फिर से रेड जोन में चला गया। शहर के बाद अब कोरोना ने देहात क्षेत्र में भी अपनी दस्तक दे दी है। बरेली में रामनगर ब्लॉक के शाहबाजपुर सपल्ली गांव में 20 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आज आई रिपोर्ट में युवक संक्रमित मिला है। एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने की इसकी पुष्टि की है। युवक मुंबई से ट्रक में सवार होकर अपने घर पहुंचा था। इससे पहले शहर के हजियापुर में एक कोरोना पॉजिटिव मिला था, जबकि संक्रमित के परिजनों और पड़ोसियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। हजियापुर को प्रशासन ने पहले ही सील कर दिया है अब रामनगर ब्लॉक के गांव को भी सील करने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को आंवला थाना क्षेत्र के रामनगर ब्लॉक में शाहबाजपुर सपल्ली गांव का 20 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से विभाग में खलबली मच गई। एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम ने कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की है। बताते हैं कि युवक मुंबई से ट्रक में सवार होकर आया था। प्रशासन अब उस इलाके को सील करने की तैयारी कर रहा है जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है।।
बरेली से कपिल यादव