शाहजहांपुर – शाहजहांपुरमे भी दिखाई पड़ रही है जिसके चलते न केवल लोग दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर रक्षाबंधन त्यौहार भी बड़ी धूमधाम से मनाने के लिए तैयारी कर रहे है इसी के चलते समर्पण संस्था के दर्जनों महिलाओं ने राम के लिए राखी बनाई है यह राखी अयोध्या भेजी गई हैं जहां राम को यह राखी समर्पित की जायेगी शहीदों की नगरी शाहजहांपुर मे आमतौर से लोग देश के लिए हर बड़ी गतिविधि के लिए हिस्सा लेता रहे है समर्पण सेवा संस्था की इन महिलाओं ने भी इस बार बीड़ा उठाया है इसके चलते राम जन्म भूमि पूजन के साथ ही यहां की महिलाओं ने रक्षाबंधन पर बड़ी धूमधाम से बनाने की तैयारी की है इन महिलाओ ने राम के लिए बड़े जतन से राखियां तैयार की है कई दिनों की मेहनत के बाद ही राखियां तैयार की गई है इन राखियो को अब यह बहने अयोध्या के लिए भेजा है शाहजहांपुर की समर्पण सोशल संस्था हर मुसीबत में प्रशासन का सहारा बनती है कोरोना काल में इस संस्था ने प्रशासन को हजारों निशुल्क उपलब्ध कराए वहीं दूसरी ओर गरीब और जरूरतमंदों तक भोजन के अलावा सूखे भोजन के पैकेटो को बटबांया। ऐसे में रक्षाबंधन पर्व पर इस बार राम को राखी भेज कर सभी महिलाएं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रह हैं बल्कि अब भूमि पूजन के दिन घर में दीपावली बनाने के लिए तैयारी कर रही है।
अंकित शर्मा
शाहजहांपुर