उत्तराखंड – प्रखण्ड रिखणीखाल के अन्तर्गत ज्ञानदीप पुस्तकालय एवं वाचनालय के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप सभी छात्र छात्राओं सहित स्थानीय प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. .. प्राथमिक वर्ग में अखिल रावत, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी, द्वितीय मीनाक्षी, राप्रावि अन्दर गाँव
तृतीय. आरुषि, राप्रावि गाड़ियूं। उच्च प्राथमिक वर्ग में प्रथम मेघा , राउमावि गाड़ियूं, द्वितीय कार्तिक रावत, राक उमावि कोटड़ी, तृतीय नमन पटवाल, राक उमावि कोटड़ी रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी, विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य कोटड़ी, कार्यक्रम अध्यक्ष ग्राम पंचायत प्रधान सविता देवी ने शुभारम्भ राज्य स्थापना दिवस पर मां शारदे का वन्दन करते हुए चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर उन्होंने विजयी प्रतियोगिता में अव्वल छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह्, प्रमाण पत्र, बैग डिक्शनरी पेन भेंट किया. ज्ञानदीप पुस्तकालय द्वारा व महिला मंगल दल कोटड़ी वल्ली, पल्ली द्वारा अतिथियों का स्वागताभिनन्दन् शॉल व स्मृति चिन्ह् प्रदान कर किया गया. मुख्य अतिथि बिनीताध्यानी ने राज नव इक्कीस वर्षीय युवा उत्तराखण्ड राज्य के उत्थान हेतु आपसी सौहार्द, नैतिक मूल्यों की समझ व सामाजिक समरसता को बनाकर इसके संवारने की अपील की.. महिला मंगल दलों द्वारा थड़िया चौंफुला की प्रस्तुति दी गयी.
इस अवसर पर ज्ञानदीप पुस्तकालय के संयोजक देवेश आदमी ने ज्ञानदीप द्वारा निशक्त जनों असहायों, को मदद, शिक्षण सामग्री, लैपटॉप, पुस्तकें आदि का विस्तृत विवरण दिया गया. कार्यक्रम में संकुल समन्वयक मनोज गुसाईं, प्रभारी प्रधानाध्यापिका रोशन जहाँ, गीतांजली, मीनाक्षी, जयंती सुंद्रियाल, सुषमा परमार, रवींद्र पटवाल, कल्याण सिंह रावत, मंजू देवी, लक्ष्मी देवी, सुशीला देवी समेत ग्रामवासियों और क्षेत्र वासियों ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन डा. ए. पी. ध्यानी ने किया।