*हमार रजऊ कहा गइले हो दादा —–
बिहार/मझौलिया- थाना क्षेत्र के भानाचक गांव में राजद नेता की भू विभाग में पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है ।इस संदर्भ में बताया जाता है कि गुरुवार को सुबह लगभग 9 बजे खेत में मेंड़ लगाने को लेकर तू तू मैं मैं के बीच मारपीट आरंभ हो गई जिसमें राजद नेता गिरिजा कांत यादव को उनके पाटीदार द्वारा पीट-पीटकर मौके पर ही हत्या कर दी गई ।हलाकि परिजन गिरजा को लेकर स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए ले गए जहा डॉक्टरों की टीम ने बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया बेतिया ले जाने के क्रम में ही गिरजा ने रास्ते में ही दम तोड़ डाला। इस संदर्भ में गिरजा के पुत्र अमित यादव ने थाने में आवेदन देकर 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज में नागेंद्र यादव, बृजेश यादव ,जितेंद्र यादव, डोमा यादव, अजय यादव ,संजय यादव, प्रत्येक यादव, मीरा देवी, एवं शांति देवी को नामजद किया है ।इस संदर्भ में बताया जाता है कि महज खेतिहर जमीन एक कट्ठा 2 धूर धुर के लिए लगभग चार-पांच वर्षों से विवाद चल रहा था इसी जमीन पर मेड़ लगाने के क्रम में कहासुनी होते होते मारपीट हो गई मारपीट क्रम में बृजेश यादव के आदेश पर उसके भाइयों ने धावा बोल दिया एवं गिरजा यादव को ईट पत्थर से पीटा एवं उसको आधामारा कर भाग खड़ा हो गया। हलाकि घायल गिरजा की अच्छे इलाज वास्ते परिजन पीएचसी मझौलिया ले गए जहा से बेतिया जाने के क्रम में रास्ते में ही वह दम तोड़ दिया । मरने की खबर सुनते ही मृतिका की पत्नी सिकल देवी का रोते रोते बुरा हाल बना हुआ है आसपास के लोग सांत्वना देते हुए चुप करा रहे हैं ।पर हमार रजऊ कहां गइले हो कह कहकर बेहोश हो जा रही है ।बताते हैं कि गिरजा ने अपने पाटीदार बाबू लाल यादव के पुत्र दुखी यादव से 3 वर्ष पूर्व जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी उसी जमीन को लेकर दो पाटीदारों के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद में मारपीट कर के क्रम में गिरजा कांत यादव की मौत हो गई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया की आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।मृतक गिरजा के दो पुत्र एवं एक पुत्री है उसने सभी की शादी कर दी है छोटा पुत्र सैनिक सेवा में है जिसका नाम सर्वेश है।पुत्री का नाम माधुरी है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट