बिहार /मझौलिया- मझौलिया प्रखंड के बरवा सेमराघाट पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवा के भवन नव निर्माण में हो रहे अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को विघालय में पहुंच हंगामा किया।ग्रामीणों में मोहन साह, दिनेश महतो,अमर महतो, रुपेश साह,मदन महतो,राम एकबाल साह आदि ने बताया कि लगभग पचीस लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस विघालय के भवन निर्माण कार्य में लोकल बालू तथा घटिया ईंट का प्रयोग हो रहा है।विघालय सचिव मुस्मात किरण कुंवर ने बताया कि उनकी पुत्री की तबीयत खराब होने पर ईलाज के दौरान दिल्ली जाना था उसी बीच विघालय प्रधानाध्यापक ने सचिव से दो दर्जन से अधिक ब्लैक चेक पर हस्ताक्षर करा लिया गया तथा रुपया की निकासी कर घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के लिए रोक थाम करने पर विघालय शिक्षक ग्रामीणों तथा सचिव से झगड़ा झंझट करने पर उतारू हो गए है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभागीय जेई बेद प्रकाश को देते हुए कहा कि इस विघालय के निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण नहीं कराया गया तो इसकी शिकायत जिलापदाधिकारी से किया जायेगा।विघालय के प्रधानाध्यापक शंकर साह ने बताया कि सचिव इस योजना में बराबर पैसे की मांग किया करती है तथा नहीं देने पर शिकायत किया करती है। बताते है कि इस योजना के कार्य कराने के लिए अभी तक उन्होंने पचासों हजार रुपए लिया है तथा मांगने पर अच्छा काम को घटिया कहकर हंगामा किया करती है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट