फॉर्च्यूनर और बाइक की टक्कर से बाइक चालक और सवार की स्थिति नाजुक

*बाइक सवार को मझौलिया पुलिस द्वारा भेजा गया
जीएमसीएच बेतिया

*पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में लिया

बिहार/मझौलिया- रविवार के अपराह्न नानोसती चौराहे पर सड़क पार करने के क्रम में बाइक और फॉर्च्यूनर की टक्कर में बाइक चालक और सवार बुरी तरह घायल हो गये।जिनमे एक कि हालत अत्यंत चिंताजनक बतायी गयी है।पुलिस ने दोनों घायलों को जी एम सी एच बेतिया भेजा।वही फॉर्च्यूनर सवार क्षतिग्रस्त गाड़ी को वही छोड़ फरार हो गये।बताया गया है कि घटना उस वक्त हुआ जब मझौलिया पुलिस एनएच727 के नानोसती चौक पर वाहन चेकिंग अभियान में जुटी थी।वाहन चेकिंग कर रहे अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद ने बताया कि बाइक चालक संतोष राउत और उसपर सवार राजेश राउत प्लेटिना बाइक से अपने संबंधी के घर झखरा से अपने घर चनपटिया थाना क्षेत्र के भंगहा लौट रहे थे। बेतिया से कटिहार की ओर जाने के क्रम में चौराहे पार करने के क्रम में बाइक पर सवार युवक ने टक्कर मार दी ।फॉर्च्यूनर पर ऑन रेलवे डयूटी अंकित है।दोनों ही क्षतिग्रस्त गाड़ियो को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि प्लेटिना का न. B R-22J 6779 है। जबकि फॉर्च्यूनर गाड़ी का न. W B 7-4 AX-9905 है।मामले की जांच की जा रही हैं ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।