बरेली। डीएम नितीश कुमार ने कहा कि बरेली रायफल क्लब को और अधिक आकर्षक तथा उपयोगी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रायफल क्लब के सौंदर्यीकरण के साथ ही यहां की शूटिंग रेंज की छत को अंतरराष्टीय मानकों के अनुसार उंचा किया जाएगा। पूरे क्लब में आवश्यकता अनुसार पेवमेंट टाइल आदि को लगाया जाएगा। उन्होंने रायफल क्लब के इंटीरियर का एक फोटो भी शेयर किया कि भविष्य में कितना सुंदर दिखेगा बरेली रायफल क्लब।
जिलाधिकारी ने मंगलवार को रायफल क्लब का निरीक्षण किया और वहां के एक एक कक्ष को देखा। उन्होंने कहा कि पुराने फर्नीचर की एंटीक वैल्यू होती है, इसे निष्प्रयोज्य करने के बजाए इसे मरम्मत कराकर सहेज कर इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने बुधवार से ही पुताई रंगाई के कार्य को शुरु करने के आदेश देने के साथ ही कहा कि यहां पर स्थापित पुस्तकालय में नई पुस्तकों पत्रिकाओं को रखा जाए ताकि यहां पर पढ़ने वाले लोगों का आकर्षण बढ़ सके। उन्होंने इसके साथ ही स्टडी रूम को भी आधुनिक साधनों से लैस करने के निर्देश दिए और कहा कि शूटिंग की प्रैक्टिस के लिए आने वाले युवकों को पढ़ने का भी अवसर यहां प्रदान किया जाना चाहिए ताकि यहां से उन्हें किसी पुस्तकालय जाने की आवश्यकता न रहे। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय प्रत्येक घर और कार्यालय का हिस्सा होना चाहिए। पुस्तकें पथ प्रदर्शक होती हैं। उनका साथ हमेशा बना रहना चाहिए, केवल नौकरी प्राप्त करने के लिए ही उन्हें नहीं पढ़ना चाहिए।।
बरेली से कपिल यादव