बरेली। रक्षाबंधन त्योहार के बाद भी रोडवेज बसों में भीड़-भाड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। हालात यह है कि रोडवेज की बसें सवारियों को ले जाने के लिए कम पड़ है। सबसे ज्यादा भीड़ इस समय उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों की है। जबकि रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों उत्तराखंड के लिए सबसे ज्यादा बसों को भेजा जा रहा है। पिछले दिनों की तुलना में दोगुनी बसें इन दिनों उत्तराखंड के लिए भेजी जा रही है। उत्तराखंड की सवारियों को देखते हुए बरेली डिपो ने अपनी और बसों को उत्तराखंड के लिए लगा दिया। बुधवार को सुबह से करीब 20 बसों को उत्तराखंड भेजा जा चुका है। जबकि आम दिनों में केवल 8 से 10 बसों को ही भेजा जाता था। इसके बाद भी सवारियां कम होने का नाम नहीं ले रही। बताया जा रहा है कि उत्ताराखंड में यूपी के मजदूर ज्यादा काम करते है। जो सभी रक्षाबंधन पर अपने घर आए अब छुट्टी खत्म होने के बाद यहां से जा रहे है। इसकी वजह से एक साथ भीड़ बड़ी है। इन दिनों रोडवेज का आलाम यह है कि सवारियों की वजह से पूरा बस अड्डा भरा हुआ दिखाई देता है। प्लेटफार्म पर लोगों को जगह नहीं मिल रही। भीषण और उसम भरी गर्मी में लोगों का हाल-बेहाल हो चुका है। बस अड्डे पर न तो पंखों की व्यवस्था है, न ही साफ पानी पीने की जिसकी वजह से भी लोगों को तमाम समस्याएं हो रही है। साथ ही बस के इंतजार में भी लोगों को घंटो बैठना पड़ रहा है।।
बरेली से कपिल यादव