योगी सरकार में भी बीच सड़क पर तड़पता रहा घायल: घंटों बाद पहुंची 108 एम्बुलेंस

मुज़फ्फरनगर- योगी सरकार में भी बीच सड़क पर तड़पता रहा घायल और जब घन्टो बाद पहुंची 108 एम्बुलेंस तब लोगों ने कहा 108 से बेहतर सेवा यूपी 100 डायल की है।

जानकारी के अनुसार बीच सड़क पर घंटों युवक तड़पता रहा तो आस पास के राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।सूचना के घन्टों बाद पहुंची 108 एम्बुलेंस तब लोगों ने कहा जनपद मु नगर में सही ढंग से नही चल पा रही 108 और लखनऊ बैठे अधिकारी कर्मचारी घन्टो गवां देते है पूछ ताछ करने में फिर चाहे इतने में इंसान की जान ही क्यों न चली जाये।

लोगों का कहना है कि योगी सरकार में भी जनपद में सही ढंग से स्वाथ्य सेवा नही दे पा रही है 108 एम्बुलेंस इससे से बेहतर सेवा यूपी 100 डायल ही दे रही है। यहां यूपी 100 डायल की सेवा को बताया जा रहा है बेहतर ।।।

दरअसल मामला जनपद मु नगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के भोपा पुल के पास का है ।जहां दोपहर के वक्त एक स्कूटी सवार व्यक्ति अचानक बीच सड़क पर गिरने से घायल जो गया ।यह नजारा देख आस पास से गजुर रहे राहगीरों ने किसी तरह उक्त व्यक्ति को सड़क से साईड करके 108 को फोन किया तो लगभग 20 से 30 मिनट की देरी के बाद भी 108 एम्बुलेंस के मोके पर नही पहुँचने पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।और उन्होंने लखनऊ स्थित 108 एम्बुलेंस के अधिकारीयों और इस कार्य में लगे कर्मचारियों को फोन पर ही हड़काते हुए कहा कि आप लोग घण्टो फोन पर जानकारी करते रहते हो और यहां चाहे घायल व्यक्ति की जान ही क्यों न चली जाये।

काफी जद्दोजहद के बाद एक सड़क से एक 108 एम्बुलेंस गुजर रही थी जिसे लोगों ने आवाज लगाकर रुकवाया और एम्बुलेंस चालक और एम टी को उक्त घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाने की बात कही ।जिस पर एमटी ने लोगों से कहा की हम आपकी कुछ मदद नही कर सकते आप यूपी 100 डायल को फोन करो या हमारे लखनऊ स्थित हेड ऑफिस ।

इस बात को सुन्मते ही लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और लोगों ने उक्त एम टी का विरोध करते हुए कहा कि कुछ थोड़ी बहुत इंसानियत बची है या नही । उधर लोगों की भीड़ देख वहां से गुजर रहे।

कैमरा चलते ही 108 पर तैनात एम टी और चालक आनन फानन में उक्त घायल व्यक्ति को लेकर जिला अस्पताल रवाना हो गए।खबर लिखे जाने तक घायल व्यक्ति की शिनाख्त नही हो पाई थी।।

रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *