ग़ाज़ियाबाद- वसुंधरा, सेक्टर 5 स्थित एलिवेटेड रोड के पिलर नम्बर 130 के सामने प्रकृति सत्याग्रह मिशन के संचालक प्रकृति रुपा भाई डी.पी. पांडेय ने कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से अपनी पौधशाला में गौमाता की मांग की थी जिससे कि वह स्वयं व उनके सहयोगी महिला – पुरुष गौमाता की सेवा कर लाभ उठा सकें।
अभी मुख्यमंत्री की तरफ से कोई कार्यवाही हो उससे पहले ही गौमाता स्वयं चल कर पौधशाला में आ गईं। इतना ही नहीं यहाँ उन्होने एक बछिया को जन्म भी दे दिया।
इस अद्भत घटना की क्षेत्र में चारो ओर चर्चा हो रही है। प्रकृति रुपा भाई डी.पी. पांडेय ने बताया कि गौमाता के सिर्फ एक थन से दूध आ रहा है। दिन भर में वो बमुश्किल एक लीटर दूध ही देती है। शायद इसी कारण से उसके मालिक ने उसे छोड दिया। बछिया अभी मां का दूध नहीं पी पाती है अतः उसको दूध की बोतल से दूध पिलाया जा रहा है।
सारा दिन गाय और बछिया पौधशाला में रहते हैं, रात को बछिया को घर ले जाते हैं। घर में मार्बल का फर्श होने से बछिया फिसल कर गिरे नहीं इसलिए जूट का कारपेट बिछाया गया है। माँ और बछिया को पशु चिकित्सक को दिखाने के बाद उन्हें करीब चार हजार रुपए की दवाएं खरीद कर दी जा रही हैं।