बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- कस्बे में स्मैंक व सट्टे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ अब कस्बे के लोग हो गये हैं। जिसके चलते कस्बे के जिन मोहल्लों में कारोबार बड़े स्तर से हो रहा है।वहाँ लोगों के पलायन का मुद्दा भी भाजपा विधायक के सामने उठाया है।विधायक ने एसएसपी से अबैध धंधों को रोक लगाने व लोगों के पलायन रोकने को पत्र लिखकर कड़ी कार्यवाही को कहा है।नगर के मोहल्ला अंसारी व सराय के दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने स्मैक तस्करी के मकड़जाल में वेरोजगार युवाओं के फंसने व लोगों के घर बेच कर कस्बे से बाहर जाने का मामला भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार के दरवार में उठाया।मोहल्ले बालो में दंबग तस्करों के डर से अपने नाम न बताने व एक सामूहिक प्रार्थना पत्र के माध्यम से बड़े तस्करों के नाम की सूची देकर विधायक को बताया कि फतेहगंज पश्चिमी देश का एक बड़ा स्मैक तस्करी का अड्डा बन गया है।जिसके चलते यहां के युवा जल्द बड़े पैसे वाले बनने के सपने के साथ बड़ी तादात में इस धंधे में शामिल हो रहे हैं और जिन मोहल्लों में तस्करी के बड़े विक्रेता रहते हैं वहां के लोग अपने अपने मकान बेचकर कस्बे से पलायन कर रहे हैं क्योंकि उनकी आने बाली पीढ़ी या तो नशे की आदि बन रही है या रोजगार की तलाश में इस धंधे में पड़कर अपनी जिंदगी तवाह कर रही है।नगर में तस्करों के बड़े बड़े शो रूम बनकर तैयार हो रहे हैं जो लाखो की दुकानों को करोड़ो में खरीदकर पूरा बाजार खत्म कर रहे हैं।इन शोरूम पर इतना सस्ता सामान बेचा जाता है जो आम दुकानदार नही दे सकता।स्थानीय पुलिस इन तस्करों की कठपुतली बनकर काम करती है शिकायतें होने पर कुछ ही समय मे यहां स्मैक खरीदने बालो को पकडकर जेल भेज दिया जाता है।मगर स्थानीय बड़े विक्रेता कभी नही पकड़े जाते हैं।मगर जो स्मैक की विक्री की शिकायत करते हैं उल्टा उन्हें ही स्मैक में बन्द करने की धमकी दी जाती है या फंसाकर जेल भेज देते हैं।यही मुद्दा कुछ दिन पूर्व प्रभारी मंत्री के सामने स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी उठाया था।जिसमे चौकी प्रभारी को हटा दिया गया पर नगर के स्मैक सट्टे व सुल्फा जैसे कारोबार खुले में चलते रहते हैं।
-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट