युवक ने बहन की गोली मारकर की हत्या, प्रेमी युवक गोली लगने से घायल

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है सोमवार की अपराह्न एक युवक ने बहन व उसके प्रेमी को गोली मार दी घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि प्रेमी युवक गोली लगने से घायल हो गया। वहीं दूसरी तरफ युवती का पिता भी गोली लगी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव ककरहा निवासी सनोज उर्फ सोनू(20) का पड़ोस में रहने वाली करीब 18 बर्षीय युवती प्रीति से प्रेम प्रसंग चल रहा था।सोमवार की अपराह्न प्रीति के भाई मुलायम ने अपने ही घर मे बहन प्रीति व सनोज को गोली मार दी। गोली लगने से प्रीति की मौत हो गई। जबकि सनोज गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार व चले हुए कारतूस के खोखो को बरामद कर लिया है वहीं दूसरी तरफ युवती के पिता हाकिम को भी संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हाकिम का कहना है जब वो घर पहुंचा तो उसके लड़के व सनोज के बीच हाथापाई हो रही थी। वहीं पास में बेटी का शव पड़ा था। जब तक कुछ समझपाता उसे भी गोली लग गई और वो गिर पड़ा पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं घायल युवक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

-अंकित शर्मा,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *