झबरेड़ा/रुड़की- थाना झबरेड़ा क्षेत्र अंतर्गत मोलना गांव में ग्रामीणों द्वारा सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण का सफाया तहसीलदार भगवानपुर ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कराया जहाँ पर टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा! ग्रामीणों ने उपले, भूसा, लकड़ी, आदि से तालाब की भूमि पर कब्जा किया हुआ था ग्रामीणों ने तहसील प्रसासन व सरकार पर आरोप लगाया कि जब सरकार व प्रसासन ही गरीबो की ओर धयान नही देंगे तो ऐसी सरकार का क्या फायदा उन्होंने कहा की एक दिन पहले ही हमे नोटिस दिया गया है जबकि तहसीलदार भगवानपुर आशीष घिडियाल का कहना है की तालाबो की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को न्यायालय के आदेश पर हटाया गया है जबकि दूसरी ओर न्यायालय के आदेश को दर किनार करते हुए तहसीलदार ने सरकारी भूमि पर बने अवैध मकानों पर (धारा 122B ) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है उन्होंने कहा कि ग्रामीणों आरोप सरासर गलत है तहसील प्रसासन ने एक माह पहले नोटिस दिया था दूसरी ओर ग्राम प्रधान राम त्यागी ने कहा की एक दो दिन का कोई नोटिस नही होता कम से कम 15,बीस दिन का समय सरकार को देना चाहिए था गरीब आदमीयो ने बड़ी मुश्किल से ईंधन तैयार किया था जिसे तहसील प्रसासन ने नेस्त नाबूद कर दिया गरीब आदमी ऐसी हालत में कहा जाएगा उनकी सुनने वाला कोई नही है।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद