भाषा संगमएक भारत श्रेष्ठ भारत की दिशा में सराहनीय पहल :माली

राजस्थान-सादड़ी| भाषा व्यक्तियों को जोड़ती है भाषाओं को जानने व समझने से भाषाई सहिष्णुता व राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलता है।मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत आयोजित भाषा संगम एक भारत श्रेष्ठ भारत की दिशा में सराहनीय पहल है उक्त उदगार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित भाषा संगम में व्यक्त किए।
सरस्वती पूजन से प्रारम्भ हुए भाषा संगम में स्नेह लता गोस्वामी मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद प्रकाश परमार कविता कंवर ने कश्मीरी भाषा में स्व परिचय दिया बालिकाओं ने भी कश्मीरी भाषा में संवाद प्रस्तुत किया। प्रकाश सिसोदिया ने विद्यार्थियों से कश्मीरी भाषा में उच्चारण करवाया। बालिकाओं ने मनीषा ओझा सरस्वती पालीवाल शकुंतला जैन सुशीला सोनी के निर्देशन में चार्ट निर्माण भी किए।वीरम राम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित मोहनलाल रमेश कुमार वछेटा ने बालिकाओं को घर पर अपने परिवारों के साथ कश्मीरी भाषा के वाक्यों को साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पृथा नरेंद्र बोहरा पुरोषतम प्रेम सुख समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।