कानपुर – सरोजनी नगर में मॉडल शाप खोले जाने से नाराज इलाकाई लोगों ने महिलाओं के संग जमकर हंगामा और नारेबाजी की। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराते हुए फिलहाल दुकान बंद करवाकर लोगों से डीएम से मिलकर बात करने को कहा है।
सरोजनी में मरियमपुर अस्पताल के पास हाल में ही खुले मॉडल शाप को लेकर मंगलवार दोपहर क्षेत्र के चरनजीत सिंह, जसपाल सिंह, बलवीर सिंह और नरेश भाटिया सहित दर्जनों महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना है कि मॉडल शाप खुलने से इलाके में रहने वाली महिलाओं और बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा। हंगामे की सूचना पर नजीराबाद एसओ निर्मला कुमारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। लोगों ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए मॉडल शाप बंद कराने की मांग की है। एसओ ने बताया कि शांति व्यवस्था को देखते हुए दुकान बंद कराकर लोगों से मामले में डीएम से मिलने को कहा गया है प्रशासन के आदेश के आधार पर ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
-कानपुर से आकाश रावत की रिपोर्ट