भदोही/ऊंज- उ.प्र. बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट की परीक्षा परिणाम घोषित में भदोही जिले के ऊंज स्थित किस्मत देवी मानिक लाल त्रिपाठी इंटर कालेज खरगपुर विद्यालय का परीक्षा परिणाम 95 फीसदी सामान्य जनक रहा। मेधावियों ने जहां विद्यालय का नाम रौशन किया तो वहीं अपने परिणाम को देख फुले न समाए। इस बावत विधायलय के प्रबंधक विजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं में हिमांशु सिंह 85.17 फीसदी, योग्यता सिंह 84 फीसदी, श्रेया पांडेय 78 फीसदी, प्रदुमन यादव 77.5 फीसदी, कार्तिकेय शुक्ला 73.5 फीसदी, निधि पांडेय 71.84 फीसदी, रितु सिंह 71.2, विश्वास मिश्रा 71.5, फीसदी हाई स्कूल का रिजल्ट रहा जो सर्वाधिक अंक रहा। इसी तरह इंटर के रिजल्ट में कृति मिश्रा 78.2 फीसदी, आराधना पांडेय 73.6, दीप शिखा दुबे 73, साधना यादव 68, रेखा पांडेय 70.6, फीसदी अंक पाकर विद्यालय का नाम रौशन किया तो वहीं अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/ छात्राओं का जहां लोगो ने गुणगान किया तो वहीं विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षक गण ने बधाई दी। वहीं प्रबंधक विजय शंकर त्रिपाठी व प्रधानाचार्य आद्या शंकर त्रिपाठी ने अच्छे परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों का जहां उत्साहवर्धन किया तो वहीं असफल हुए छात्र/ छात्राओं को कड़ी मेहनत करने का सुझाव दिया।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी