वाराणसी- प्रदेश में लगातार बदमाशों और पुलिस के साथ मुठभेड़ का सिलसिला जारी है।
इसी तरह आज वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के डीएलडब्लू में बदमाशों के साथ क्राइम ब्रांच और मंडुवाडीह पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गयी
मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का इनामी बदमाश प्रमोद कुमार गौड़ गोली लगने के बाद घायल हुआ और मौके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच के एसआई प्रदीप यादव भी गोली लगने से घायल हुये हैं। दोनों लोगो को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार आज देर शाम को मडुआडीह पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम डीरेका इलाके में चेकिंग कर रही थी। की इस दौरान तीन बाइक सवार बदमाश पुलिस को देख भागने लगे पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया.
कुछ दूर तक पीछा करने के बाद रेलवे ट्रैक के पास सुनसान इलाके में बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसके बाद दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई ।फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद वह गिर पड़ा, जबकि दो अन्य बदमाश मौके से भाग निकले. पकड़े गए बदमाश से पूछताछ के दौरान पता चला की वह फूलपुर थाना क्षेत्र का 50 हजार का इनामी बदमाश प्रमोद कुमार गौड़ है।वही एसएसपी आनन्द कुलकर्णी का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश प्रमोद कुमार गौड़ 2016 से फरार चल रहा था।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी