बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना शेरगढ़ के सिहौर गांव मे चार दिन पहले सांड़ ने बुजुर्ग जागन लाल को पटक कर मार दिया था। एडीओ पंचायत ने ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को एफआईआर के विरोध मे पंचायत सचिव और प्रधानों ने ब्लॉक सभागार में बैठक कर एडीओ पंचायत सतीश शर्मा को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौपा। पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा व प्रधान पति राजकुमार शर्मा व सचिव जितेंद्र गंगवार ने कहा कि 24 घंटे मे एफआईआर वापस नही तो संगठन के बैनर तले कार्य बहिष्कार करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन मे बताया कि गोवंश को पकड़ने के लिए ट्रेनिंग दिलाने को कहा। सचिव और प्रधानों ने गोवंश को पकड़ने के लिए तहसील और ब्लॉक स्तरीय समितियों को उत्तरदायी बनाने को कहा। पांच महीने से मनरेगा के तहत बजट न मिलने से गोशालाओं का निर्माण प्रभावित होने की जानकारी दी। ज्ञापन सौंपने वालों मे प्रधान कमलेश सिंह, विद्याराम मौर्य, उर्मिला देवी, मनोहर लाल मौर्य, अनीता रानी, रामौतार, रेशमा देवी, जाहिद खां, राहुल सिंह, कमरुद्दीन, प्रधान पति अनुज सिंह, सचिव विकास रविन्द्र, शेरसिंह, हर्ष चौहान, अक्षय गुप्ता, मोरपाल गंगवार सहित समस्त प्रधान व सचिव मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव