गाजीपुर- राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर चल रहे फोर लेन निर्माण कार्य को मुआवजा कम मिलने से नाराज मरदह थाना क्षेत्र के कछुहरा गांव के ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक दिया।ग्रामीणों की आपत्ति है कि मकान का जितना मुआवजा मिलना चाहिए उतना एनएचआई कि तरफ से मिला नही।ऊपर से प्रशासन हम लोगो की अधिगृहित जमीन से ज्यादा जमीन अधिगृहित कर हम लोगो का छप्पर,मड़ई उजाड़ रहा है।मालूम हो कि नहर,कछुहरा पुल के पास सड़क के बाएं साइड सरकारी जमीन है जिसपर ग्रामीण काफी पहले से कब्जा कर घर बनाके रह रहे थे एन एचआई की तरफ से ग्रामीणों को मकान का मुआवजा दे दिया गया।ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल द्वारा सर्वे में मुआवजे की राशि कुछ बताई गई जबकि उसके सापेक्ष मुआवजा कम मिला।जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया गया।गुरुवार को डीएम के आदेश से सदर के अतिरिक्त एस डीएम रमेश यादव मौके पर पहुच मामले का निस्तारण कराया तब जाके ग्रामीण माने।सदर अतिरिक्त एस डीएम रमेश यादव ने बताया जमीन के मुआवजे को लेकर ग्रामीणों की कुछ आपत्ति थी समझा-बुझाके समस्या का निदान कर दिया गया है।
-प्रदीप दुबे,गाजीपुर