चला अतिक्रमण अभियान: दो दर्जन वाहनों का किया चालान

पिंडरा/वाराणसी-पिंडरा बाजार में आये दिन होने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए गुरुवार को प्रशिक्षु आईपीएस /एएसपी डॉ कौस्तुभ व एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव के नेतृत्व में सघन अभियान चला।इस दौरान 25 वाहनों का चालान व 3 वाहन सीज किये गए।वही दर्ज़नो अतिक्रमण को हटाया गया।
सायं 4 बजे जेसीबी मशीन के साथ बाजार में एएसपी और एसडीएम के पहुचते ही हड़कम्प मच गया। लोग अपने दुकान व ठेले को लेकर इधर उधर भागने लगे। जब अतिक्रमण किये दुकानदारों पर जेसीबी मशीन अधिकारी चलाने लगे तो ब्यापारी आगे आ गए और मोहलत मांगने लगे। जिसपर अधिकारियों ने दो दिन का मोहलत देते हुए चेतावनी भी दी। वही सड़क व सड़क के किनारे अतिक्रमण कर खड़े किए गए 25 दो पहिया व चार पहिया वाहनों का पेपर चालान व 5 का ई चालान के साथ तीन वाहन सीज किये गए। जिससे वाहन स्वामियों में भगदड़ की स्थिति मच गई। दर्ज़नो दुकानदारों को फटकार भी लगाई गई। अभियान दो घण्टे तक चला।
वही एसडीएम ने बताया कि शुक्रवार को फ़ुलपुर बाजार में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।