मीरजापुर-मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र के अखाड़ा घाट का है। मामला आज सुबह का है आजमगढ अतरैलिया थाना क्षेत्र से श्रद्धालु मुंडन कराने आये थे ।लेकिन परिवार के सभी सदस्य मुंडन कराकर गंगा स्नान करने के लिए गए ।जिसमें तीन युवक गहरे पानी मे चला गये और डूबने लगा शोर मचाने लगे दो लोगो को किसी तरह स्थानीय लोगो की मदत से बचाया गया लेकिन एक व्यक्ति की डूबने से मौत ह गयी।स्थानीय लोगो की जानकारी पर पहुचे थाना प्रभारी विन्ध्याचल ने गोताखोरों की मदत और कड़ी मसक्कत के बाद मृतक का शव निकल कर बाहर लाया गया और अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया ।थाना प्रभारी ने बताया कि तीन लोग डूब रहे थे जिसमें दो को सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन एक व्यक्ति की मौत हो गयी ।मृतक का नाम उदय बताया जा रहा है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट