Breaking News

मीरजापुर में भी भारत बंद का रहा जोरदार असर

मीरजापुर- एससी/एसटी एक्ट के विरोध में मीरजापुर के कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्तागण भी धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया और इसके एवज में लोगो ने तरह तरह के व्यक्तव्य प्रस्तुत कर विरोध दर्ज किया जिसमें अखिलेश तिवारी ने भाजपा सरकार का यह चुनावी मुद्दा बनाकर देश को जातीय संघर्ष की आग में धकेलने का काम करने बाली भाजपा ने भारत को गृहयुद्ध के मुहाने पर खड़ा कर दिया है ,बाहरी घुसपैठ और आतंक को रोकने में असफल रही सरकार ने राम मन्दिर के नाम पर इकट्ठा हुए 14 सौ करोड़ रुपये के घोटाले को उजागर करने की हिम्मत नही जुटाई ,मन्दिर के नाम पर कभी हिन्दू और मुसलमानों का खून बहकर सत्ता में आई भाजपा ने पुनः सत्ता में खुद की स्थापना हेतु अब हिन्दुओ को हिन्दुओ का दुश्मन बनाना शुरू कर दिया है । जिनका जीवन स्तर सुधारने की जरूरत है उनको जातिवादी कानून का प्रलोभन देकर भारत को गुलामी की ओर धकेलने का काम भाजपा ने किया।वही वरिष्ट अधिवक्ता नारायण उपाध्याय ने एक याचिका के बारे जरिये लोगो को संबोधित किया और बताया शाहबानो नाम की मुस्लिम महिला ने एक याचिका भरण पोषण का हाईकोर्ट में दाखिल किया था और जिस फैसले पर इस समय सत्ता में बैठे लोगों ने विरोध किया था यह देश का काला कानून है इसका हम विरोध करते है ।
इसी प्रकार मड़िहान के कर्मा के पास लोगो ने चक्का जाम कर अपना विरोध दर्ज करवाया।सवर्ण समाज के लोग काफी उत्तेजित दिखे और चेतावनी भी दिया कि अगर इस काले कानून को नही बदलेंगे तो प्रदर्शन और तेज होगा।इसी के साथ विन्ध्याचल थाना क्षेत्र बिरोहि गगव के पास लोगो ने सड़क जाम कर दिया था और एक फौजी ने जाम खोलवाने का प्रयास किया जब प्रदर्शनकरियो ने रास्ता नही खोला तो वहां पर प्रदर्शनकारियो और फौजी में झड़प हो गया इस दौरान फौजी ने हवाई फायरिंग भी किया बाद में पुलिस ने मामले को शांत करवाया।

मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *