मीरगंज मे बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, खेत मे मिला शव, जांच मे जुटी पुलिस

मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे रविवार की सुबह बुजुर्ग का खेत मे शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बुजुर्ग के शव को देख परिजनों के होश उड़ गये। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी देहात मुकेश मिश्रा, सीओ गौरव सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अफसरों ने परिजनों से जानकारी प्राप्त की। पुलिस के साथ पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। थाना मीरगंज क्षेत्र के बहादुरपुर गांव मे शनिवार की सुबह घर से निकले बुजुर्ग का शव रविवार को गांव के ही एक खेत मे मिला। मृतक की पहचान 65 वर्षीय नेत्रपाल पुत्र तोताराम रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर एसपी उत्तरी, सीओ, इंस्पेक्टर और फोरेंसिक टीम भी पहुंची और मामले की गहन जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। मृतक के परिजन इस घटना से गहरे सदमे में है। सीओ मीरगंज गौरव सिंह ने बताया कि बहादुरपुर गांव के खेत मे एक वृद्ध पुरुष का शव पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *