बरेली। परिषदीय स्कूलों में हर वर्ष 24 सितंबर को मीना दिवस आयोजित किया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को आदेश जारी कर दिया है। पोस्टर प्रतियोगिता के विषय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज एक सामाजिक कुप्रथा, बाल विवाह से होने वाला कुप्रभाव, महावारी स्वच्छता प्रबंधन, नशा करे नाश, शिक्षित बेटी सशक्त समाज, आत्मरक्षा के उपाय और व्यक्तिगत स्वच्छता हैं। जिले के सभी एआरपी को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने ब्लॉक के उत्कृष्ट तीन पोस्टर का चयन कर जिले पर उपलब्ध करवाएं। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा जिले स्तर पर समिति बनाकर तीन उत्कृष्ट पोस्टर का चयन करें। उन बच्चों को डीएम और बीएसए के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। ब्लॉक स्तर पर चयनित तीन बच्चों को बीईओ और जिला समन्वयक बालिका शिक्षा के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव