शेरकोट/बिजनौर- देशभर में मीडिया कर्मियों पर हो रहे हमले एवं पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर शेरकोट के पत्रकार समूह में राष्ट्रपति के नाम SI को सौंपा ज्ञापन।
स्योहारा थाना क्षेत्र के उसके पत्रकार कामिल उर्फ टिंकू से सिपाही रणवीर सिंह द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर शेरकोट के पत्रकार समूह में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार एवं अनैतिक व्यवहार को लेकर आज शेरकोट स्थित वाली कोठी पर एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम SI शेरकोट को सौंपा
एक तरफ देश मे ऐसे कानून बदलने को लेकर विरोध चल रहा है जो कोर्ट में विचाराधीन था लेकिन अगर बात पत्रकार कानून बनाने की करी जाए तो सरकार औंधे मुंह गिर पड़ती है पत्रकारों के लिए सरकार किसी तरह का सुरक्षा कानून बनाने को राजी नहीं है उसकी वजह ये है अगर कोई पत्रकार किसी भी सरकारी नुमाइंदे के खिलाफ सही खबर भी प्रकाशित करता है तो सरकारी नुमाइंदे पत्रकार को झूठे मुकदमों में फसा देते है लेकिन पत्रकारों के हित मे किसी भी तरह का कानून ना होने की वजह से उन्हें प्रताड़ित करते है और जब अन्य पत्रकार उसका विरोध करते है तो उनके दबाब में आकर मामला रफा दफा कर देते है लेकिन जो सरकारी नुमाइंदे द्वारा पत्रकार का उत्पीड़न किया गया हो क्या उसका हिसाब सरकारी नुमाइंदे दे पाते है जी नहीं पत्रकारों के हित मे कोई कानून ना होने के कारण सरकारी नुमाइंदे बच निकलते है और अपना सफेद कॉलर जनता के बीच लिए घूमते है साथ ही जानकारों की माने तो सरकार इस वजह से घबराई हुई है अगर पत्रकार कानून बिल पास हो गया तो अगर कोई सरकारी नुमाइंदा पत्रकार को प्रत्याड़ित करता है तो वो भी पत्रकार सुरक्षा कानून के तहत उस सजा का हक दार होगा जो सजा पत्रकार को बिना किसी अपराध के लिए दी गई हो यहीं कारण है जगह जगह पत्रकारों द्धारा पत्रकार कानून लागू करवाने को लेकर ज्ञापन दिए जा रहे है और पत्रकार कानून खैरात नहीं पत्रकारों का हक है और अपने इस हक को हम हर हालत में पाकर रहेंगे।
– अमित कुमार,शेरकोट