हरियाणा/ रोहतक – दुबई के अटलांटिस पाम रिर्सोट में चल रही एएफटी मिसेज इंटरनेशनल चैंपियनशिप में रोहतक की ज्योति बेदी ने आज अंतिम 6 में जगह बना ली है। आज वहां 10 फायनलिस्ट में बाहरी गतिविधियां, लोकप्रियता व सामाजिकता के कड़े मुकाबले हुए।
इसके अलावा डेजर्ट सफारी फोटोशूट भी हुआ। जिसमें ज्योति बेदी ने बढ़त बनाते हुए अंतिम 6 में स्थान हासिल कर लिया है। इस खुशखबरी पर उनके पति सुमित बेदी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ज्योति अपनी मेहनत से मिसेज इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम करेगी। ज्योति की इस उपलब्धि से उनके परिवार में हर्ष की लहर है।
– रोहतक से हर्षित सैनी
मिसेज इंटरनेशनल के कड़े मुकाबले में ज्योति बेदी अंतिम 6 में
