मिशन प्रेरणा पर डायट प्राचार्य ने शिक्षको सिखाए गुर, स्कूलों का किया निरीक्षण

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बीआरसी परसाखेड़ा परिसर में आयोजित रेमिडियल टीचिंग कार्यक्रम के तहत गणित के शिक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे बैच के समापन पर डायट प्राचार्य शशि देवी शर्मा ने निरीक्षण किया। प्राचार्य ने शिक्षकों को गणित के सवालों को साधारण व सरल तरीके से बच्चों को समझाने की तरकीब की जानकारी दी। इसके बाद क्षेत्र के मॉडल प्राइमरी स्कूल चिटौली का निरीक्षण और प्राथमिक विद्यालय मनकरी मे मिशन प्रेरणा को लेकर आयोजित शिक्षक संकुल बैठक में पहुंची। जहां मिशन शक्ति के तहत एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनी शीतल मौर्य ने मुख्य गेट पर डायट प्राचार्य का स्वागत किया। इसके बाद डायट प्राचार्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जहां स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वागत व प्रेरक गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। संकुल शिक्षक मिथिलेश यादव, अमर श्रीराम द्विवेदी, नम्रता वर्मा ने मिशन प्रेरणा से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई। प्राचार्य शशि देवी शर्मा ने कहा कि कोई भी मिशन कभी भी अध्यापकों के जज्बे को चुनौती नहीं दे पाया है। इसलिए हमे सदैव अपने ज्ञान के इस भंडार को अध्ययन करते हुए अनवरत बढ़ाना चाहिए। इसके लिए सभी शिक्षकों को आधारशिला, ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह मॉड्यूल का निरंतर अध्ययन करते रहना होगा। मिशन प्रेरणा से हुए कायाकल्प से स्कूलों की रूपरेखा व गुणवत्ता में व्यापक सुधार हुआ है। बीईओ बबिता सिंह ने कहा कि डायट प्राचार्य के निर्देशन में ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए शिक्षक व शिक्षिकाएं अग्रसर है। इसके साथ ही छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। अंत में स्कूल के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार पपनै ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान एआरपी हरिओम, रचना सक्सेना, माहेश्वरी गंगवार, राखी चतुर्वेदी, संदीप कुमार गुप्ता, गुलरेज जैदी, कपिल यादव, शकुंतला, रचना सहित शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *