बरेली। शासन द्वारा परिषदीय शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल पर अपना डाटा जांच कर संशोधित करने के निर्देश दिए गए हैं। तकनीकी दिक्कत के चलते पोर्टल न खुलने के कारण शिक्षक परेशान हैं।शिक्षकों को अपना डाटा देखने में बड़ी परेशानी हो रही है। शिक्षक एप में लॉगिन भी नहीं कर पा रहे हैं और जो लॉगिन कर पा रहे हैं उन्हें आगे के चरणों में दिक्कत हो रही है। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बीएसए से इसकी शिकायत की। उन्होंने बताया कि शिक्षक अपनी सर्विस बुक से संबंधित कोई डाटा नहीं देख पा रहे हैं। यह दूसरे स्टेप में आता है। पहला और दूसरा स्टेप पूरा किये बिना तीसरा स्टेप पूरा नहीं हो सकता है। इसे लेकर शिक्षकों में रोष है।।
बरेली से कपिल यादव