मानक के विपरीत हो रहा सड़क निर्माण, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

पूँछ (झाँसी) अधिकारी सुस्त ठेकेदार मस्त सड़क का निर्माण मानक विहीन हो रहा हैl लिंक मार्गो पर अधिकारियो की नजरढीली हैl ठेकेदार मनमानी तरीके से काम कर रहे हैl यहाँ सड़को का निर्माण तो जोरो पर हैl लेकिन मानकों के अनुसार काम न होने के कारण सड़के कुछ दिन की ही मेहमान देखि जा रही हैl ग्रामो के लिए जाने बाले संपर्क मार्ग पर हो रहे गिट्टी डामर नामात्र भर हे आलम यह है कि सड़के बनने के नाम पर सिर्फ काला रंग किया जा रहा है जो की डालने के तुरंत बाद ही उखड रहा है जिनकी तस्वीर देखने से साफ होता है कि रोड डालने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति भर की जा रही है जिसमे एरच रोड रेलवे स्टेशन की करीब 600 मीटर सड़क दूर से देखने पर ही स्थिति साफ हो जाती है कि सड़क बनने के बाद गड्ढे कम हुए हे या ज्यादा इसी क्रम में पूँछ से खकल जाने बाल मार्ग पिछले वर्ष ही डाला गया है जो की एक ही वर्ष में लगभग पूरी तरह से उखड गया है वही ग्याराई धौरका मार्ग का भी खस्ता हाल बना हुआ है नई बनी हुई सड़क पर भी गड्ढे साफ देखे जा सकते हे मानकों से बाहर हुए रोड रोलरों से रोड पर रोलिंग की जाती है जिसके कारण सड़के जल्दी ही साथ छोड़ देती है साशन की धन राशि को जम कर लूट खसोट की जारही हे जिसके कारण शाशन के मंशानुरूप जमीनी स्तर पर कार्य नहीं हो पा रहा है ऐसे में जरूरत है इससे जिम्मबार अधिकारियो को उक्त डेल हुए रोडों की सर्वे करने की जो की जान उपयोग से ज्यादा ठेकेदारों की जेब भरने का काम कर रही है।

रिपोर्ट: दयाशंकर साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *