मां बूंगी देवी जन कल्याण समिति के तत्वावधान में 15 व 16 अप्रैल को होगा दो दिवसीय बूंगी महोत्सव

उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- प्रखंड नैनीडांडा के हल्दूखाल के निकट अवस्थित बूंगी देवी मंदिर का तृतीय महोत्सव 15 अप्रैल व 16 अप्रैल को हर्षोल्लास से राजकीय इन्टर कालेज हल्दूखाल में मनाया जायेगा।इस अवसर पर श्री हंस फाउंडेशन के संस्थापक हृदय सम्राट श्री भोले ज़ी महाराज एवं करुणामयी माता मंगवा जी होंगे। समिति के सचिव हर्षवर्धनसिंह नेगी ने बताया कि सांस्कृतिक जागरण/भजन संध्या प्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी अपनी प्रस्तुति देंगे। उक्तावसर पर श्री हंस फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क नेत्ररोग चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। ग़ौरतलब है कि मां बूंगी देवी का ऐतिहासिक महात्म्य है जिस हेतु दूर दूर से भारत अपनी मन्नतें लेकर मां के दरबार आते हैं। यहां से मंदिर के गर्भगृह से एक सुरंग सीधे नीचे मंदाल नदी तक जाती है। यह भी किंवदंति है कि बूंगी देवी,बंजा देवी व नैणी देवी तीन बहनें हैं इनके द्वारा एक दूसरे को दिये वचन स्वरूप बंजा देवी को बांज का पेड़,नैणी देवी को अधकटे मछलियां दी हैं जो आज भी देखी जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *