रोहतक/हरियाणा- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में आज महात्मा गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती तथा अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में भजन प्रभात कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा जय जवान, जय किसान चौक पर आयोजित इस भजन प्रभात कार्यक्रम में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की प्रोफेसर डा. शुचिस्मिता शर्मा ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी।
प्रो. शुचिस्मिता ने बापू महात्मा गांधी के प्रिय भजन- वैष्णव जन तो तेने कहिए तथा रघुपति राघव राजा राम के अलावा हरे रामा, हरे कृष्णा, मीरा भजन मेरो मन राम ही राम रहे तथा श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी भजन सुनाकर उपस्थित जन को अभिभूत कर दिया।
इस भजन कार्यक्रम में तबले पर यूनूस हुसैन ने हारमोनियम पर तरूण जोशी तथा गिटार पर विराज शर्मा ने संगत दी। मदवि के अशोक शर्मा तथा संगीत विभाग के विद्यार्थी- रवि, तमन्ना, मोनिका, आकांक्ष्ज्ञा, नेहा, नरेन्द्र, सरिता, स्नेहलता, आरती, बरकत अली, अमित और दीपक ने गायन संगत दी।
मदवि के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कार्यक्रम में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन महापुरूषों के जीवन से विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी से विशेष रूप से स्वच्छता का पाठ आत्मसात करने की जरूरत है।
उनका कहना था कि हमें अपने घर, गली-मौहल्ला, गांव, कस्बा, शहर को साफ-सुथरा-स्वच्छ रखना होगा। स्वच्छता मिशन को जीवन शैली का हिस्सा बनाने का आह्वान कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने किया। प्रो. सिंह ने कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करने की शपथ दिलवाई।
इससे पूर्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार ने उपस्थितजन का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस भजन प्रभात के जरिए दो महापुरूषों को संगीतमय श्रद्धांजलि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि संगीत अध्यात्मक की ओर प्रेरित करता है। विश्वविद्यालय के क्लीन-ग्रीन एमडीयू में योगदान देने का आह्वान प्रो. राजकुमार ने किया।
कार्यक्रम का संचालन निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने किया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. जेपी यादव, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. रणबीर सिंह गुलिया, डीन परफार्मिंग एण्ड विजुअल आर्ट्स,प्रो. सुषमा सिंह, संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. हुक्म चंद, निदेशक सीआईएल प्रो. अरूण नंदा, निदेशक आईक्यूएसीप्रो. मुनीष गर्ग, फार्मेसी विभागाध्यक्ष प्रो. संजू नंदा, गणित विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, वाईआरसी काउंसलर्स, विवि के प्राध्यापकगण, एनएसएस तथा वाईआरसी वालंटियर्स, एमडीयू छात्रावासों के वार्डन, विद्यार्थीगण, सेवानिवृत कर्मी आदि शामिल हुए।
– रोहतक से हर्षित सैनी