गाजीपुर- बहरियाबाद मुंशी प्रेम चंद्र जी के सदियों पुर्व कहानियों की आज भी प्रासंगिकता को जीवंत व महत्वपूर्ण मानते हूए जन सेवा के भाव का जो दर्शन आज अपने मन की बात मे प्रधानमंत्री जी ने उल्लेख किया और मतदान को सफलता से समपन्न कराने वाले सभी लोगों को जो आदर सम्मान मा0 प्रधानमंत्री जी ने दिया है उसमे भारतीय लोकतंत्र को मजबूती व इज्ज्त मिले यह भाव उनके विचारों से मिला।यह बात आज मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात सुनने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री मा महेन्द्र नाथ पांडेय ने अपने पैतृक निवास गाजीपुर के पक्खनपुर गांव मे कही उन्होंने कहा कि मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री जी की छवि प्रधानमंत्री के रूप मे एक कुशल जनसेवक,कुशल प्रशासक तथा एक सच्चे मार्गदर्शक के रूप मे विश्वस्त हुई है।
उन्होंने कहा कि आज मेरे लिए सौभाग्य का दिन है मै अपने गृह व ग्राम देवताओ के पुजन के लिए आया था और आज हमारे वाराणसी ,चंदौली के कार्यकर्ताओं के साथ साथ गाजीपुर के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मे एनडीए 2 सरकार के प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात को सुनने का यहाँ अवसर मिला।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बने मा0 नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2019 चार माह बाद एक बार पुनः आज मन की बात के माध्यम से देश के लगभग 1 अरब 30 करोड़ जनता के साथ अपने विचारों को साझा किया।
प्रधानमंत्री जी के “मन की बात” कार्यक्रम का प्रसारण केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय के पैतृक आवास पक्खनपुर सैदपुर पर उनकी उपस्थित मे दूरदर्शन के माध्यम से सुना गया।प्रसारण को प्रदेश अध्यक्ष मा0 महेन्द्र नाथ पांडेय समय से पहुंच कर पुरी तन्मयता से सुने और समय समय पर प्रधानमंत्री जी के वाणी से भाव विह्वल हो ताली भी बजाए। मा0 केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडेय जी अपने गृह व ग्राम्य देवताओं के पुजन के लिए आज रात्रि प्रवास पर अपने पैतृक निवास पर रुके थे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय,विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, बृजेन्द्र राय,क्षेत्रीय मंत्री सरोज कुशवाहा,सुनिल सिंह,
गाजीपुर नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल,प्रभुनाथ चौहान,जितेन्द्र नाथ पांडेय,वृजनन्दन सिंह, बालकृष्ण त्रिवेदी,रमेश सिंह पप्पू, नरेन्द्र सिंह,श्यामराज तिवारी,अखिलेश सिंह,
विरेन्द्र राय,विनोद अग्रवाल,योगेश सिंह,अनिल पांडेय,जिलामीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,सुरेश बिंद,हरेन्द्र यादव,डा मुकेश सिंह, श्यामनरायन राम,कार्तिक गुप्ता, फैय्याज अहमद,इन्द्रदेव प्रजापति,शैलेश राम,रासबिहारी राय,मुराहू राजभर,राजेश सोनकर,कुवर बहादुर सिंह, मंयक जायसवाल,राधेश्याम मोदनवाल, रविन्द्र श्रीवास्तव,विश्वप्रकाश अकेला,रामेश्वर तिवारी सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट:-प्रदीप दुबे गाजीपुर