बिहार- मझौलिया प्रखंड के व्यवसायियों कलाकारों जनप्रतिनिधियों एवं जन सहयोग से होने वाली पांच कन्याओं का आदर्श सामूहिक विवाह के लिए तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है। यह विवाह कार्यक्रम आगामी 9 अप्रैल 2019 को कन्या मध्य विद्यालय मझौलिया परिसर में संपन्न होगी। वहीं मझौलिया पंचायत के पूर्व मुखिया हरिशंकर शर्मा ने बताया कि इस विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जन सहयोग के साथ साथ आर्थिक सहयोग की भी आवश्यकता है इसके लिए बाजार एवं गांव टोलो मुहल्लों के व्यवसायियों एवं लोगों के द्वारा जन सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस विवाह कार्यक्रम में पांच कन्याओं की अतिरिक्त अन्य गरीब कन्याओं की शादी के लिए खोज की जा रही है हाथ पीले किए जाएंगे तथा और भी कन्याएं मिलेंगी उन कन्याओं को भी इस आदर्श विवाह के तहत उनका भी हाथ पीला किया जाएगा इस विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत के मुखिया अनिल कुमार बैठा सरपंच बिहारी राम पूर्व मुखिया सुरेंद्र शाह उप मुखिया पुत्र आनंद कुमार राजीव गुप्ता विक्रम आशा कैलाश राम डॉक्टर साबिर अली मनजीत कुमार श्रीवास्तव विनोद जयसवाल संजय कुमार मनोज शाह विनोद संधि उमेश बरनवाल अखिलेश कुशवाहा संदीप तिवारी अजय पांडे संजय श्रीवास्तव उधव शर्मा अनिल कुमार सिंह गोलू श्रीवास्तव नागेंद्र प्रसाद कादिर इकबाल रिंकू श्रीवास्तव उधव शर्मा सुनील शाह राजेश शाह शांति मोहन नेवाटीया पैक्स अध्यक्ष मनमोहन नेवाटिया पैक्स अध्यक्ष कृष्ण मोहन प्रसाद चौरसिया सुमन पांडे ललन बैठा आदि की सराहनीय योगदान रहेगा।
-राजू शर्मा की रिपोर्ट