बिहार: (हाजीपुर) वैशाली जिले के महुआ प्रखंड स्थित सुमेरगंज दरगाह पर मस्जिद के ईमाम साहब (मौलान )लोगों की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता कर रहे मकबूल शहबाजपुरी ने कहा की आज हर चीज का युनियन है, लेकिन मौलान का कोई युनियन नही है । इसी को देखते हुए तेगअली एकेडमी के बैनर तले वैशाली जिला के सभी मस्जिद के ईमाम साहब को बुलाया गया, और बारी- बारी से समस्या सुनी गई ।अपने बयान मे कारी जावेद अख्तर फैजी ने कहा की महंगाई को देखते हुए सारे मस्जिद के ईमाम को अभी कम से कम 8000 आठ हजार तनख्वाह किया जाए, तथा सामाजिक बुराई को ईमाम साहब के साथ मिलकर खत्म किया जाए । जैसे दहेज बंदी शराब बंदी सारे बुराई पर रोक लगाई जाए , साथ सभी मस्जिद का रजिस्ट्रेशन सुन्नी वक्फ बोर्ड के द्वारा कराए। ईस बैठक में सैकड़ो मौलाना ने भाग लेकर अपनी अपनी बात रखी ।मुख्य रुप से मौलाना गुलाम सरवर, मौलाना गुलाम अहमद रजा, हफिज गुलाम मुस्तफा, मौलाना अजहरी, मौलाना अहमद जिया, हाफिज मुरशीद, कारी गुलाम महीउद्दीन, सुफी गौस ईमाम, एजाज आदिल, कलीम अशरफ, शराफत खान वगैरह की उपस्थिति रही ।आखरी मे सब ने मिलकर सुमेरगंज स्थित मजार बाबा इस्हाक अली कादरी के दरगाह पर हाजरी देकर भारत के अमन चैन के लिए दुआ किया।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार