मुज़फ्फरनगर- आज मुख्यमंत्री पर्यटक संवर्धन योजना के अंतर्गत श्री कपिल देव अग्रवाल मंत्री स्वतन्त्र प्रभार उत्तर प्रदेश ने मुज़फ्फरनगर के सदर ब्लॉक के गांव शेरनगर में प्राचीन सिद्धपीठ शिवमंदिर के सौन्दर्यकरण के लिए ₹48-22लाख की लागत से होने वाले कार्य का शिलान्यास किया,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभर्तियो को प्रमाणपत्र वितरित किये गए,इस अवसर पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल जी ने बताया कि मुज़फ्फरनगर विधानसभा के प्रत्येक गॉव में टंकी का निर्माण होगा जिससे सभी परिवारों को शुद्ध पेयजल मिल सके, मुज़फ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे अनेको विकास कार्य व सड़को का निर्माण कार्य को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में सदर ब्लाक के सभी अधिकारियो के अलावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुख दर्शन सिंह बेदी,शिवराज त्यागी,जितेंद्र कुच्छल,कर्नल सुधीर कुमार सिंह ,मण्डल अध्यक्ष हरेंद्र पाल,महामंत्री हरीश गोयल, प्रमोद बलभद्र,अमित चौधरी प्रमुख सदर ब्लॉक,तरुणपाल,पदम् तोमर,अमित शास्त्री,सिद्धार्थ बालियान, प्रिंस कुमार,मनोज गुज्जर,ऋषिपाल सैनी,ललित कुमार,सुशील कुमार गोयल,रविन्द्र पाल,अजय गोयल,लोकेश,किरनपाल पंवार,संजीव प्रधान कुकड़ा,नरेंद्र प्रधान बिलासपुर,सहाबुद्दीन प्रधान,शेरनगर आदि बड़ी संख्या में सम्मानित महिलाये व पुरुष मौजूद रहे।
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया सिद्धपीठ प्राचीन शिवमंदिर के सौन्दर्यकरण का शिलान्यास
