बिजनौर-भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हज़ारो किसानों ने आज कलक्ट्रेट पहुँचकर जोरदार प्रदर्शन किया।किसानों ने इस प्रदर्शन के दौरान कलक्ट्रेट आफ़िस के गेट को तोड़कर अंदर घुस गए।अंदर घुसे किसानों ने कलक्ट्रेट में खड़ी जेन कार को धकेल किनारे लगा दिया।कलक्ट्रेट गेट पर खड़ी पुलिस मुख दर्शक बनी रही और किसानों ने कलक्ट्रेट आफ़िश पर कब्ज़ा कर लिया।किसानों के नेता दिगंबर सिंह ने बताया विरोध दर्ज करते हुए बताया कि दस साल पुराने ट्रैक्टर बन्द किये जाने के विरोध में किसान आज प्रदर्शन कर रहे है।हाल ही में एनजीटी द्वारा जारी आदेश में अब दस साल पुरानी डीज़ल वाहन पर रोक लगा दी गई है।
जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के सैकड़ो किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले पुराने ट्रैक्टर को सड़क पर न चलने के एवज में सरकार के खिलाफ और एनजीटी आदेश के विरोध में प्रदर्शन किया।इस प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो किसान पैदल और ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर आज कलक्ट्रेट आफ़िश पहुँचे।पुलिस ने पहले तो किसानों को रोकने के लिये कलक्ट्रेट गेट को बन्द कर दिया।लेकिन गुस्साए किसानों ने कलक्ट्रेट गेट को तोड़कर अंदर घुस गए और कलक्ट्रेट आफ़िश पर कब्ज़ा कर धरने पर बैठ गए।किसानों के नेता दिगंबर सिंह ने बताया कि सरकार किसानों की फसलों का रुपया तो मिल मालिकों से किसानों को समय पर दिला नही पा रही है।साथ ही प्रदूषण नियम को लेकर किसानों के 10 साल पुराने ट्रैक्टर को बंद किया जा रहा है।अगर सरकार को प्रदूषण को लेकर वाहनों को बंद ही करना है तो एसी कारो और पुराने चल रहे डग्गामार वाहनों को बंद करे किसान प्रदूषण नियम के खिलाफ नही ।किसान साल भर में कुछ ही दिन ट्रैक्टर चलाता है।किसानों को सरकार 10 साल पुराने ट्रैक्टर के बदले नये ट्रैक्टर सरकार दे दे किसान पुराने ट्रैक्टर नही चलाएगा।किसानों की मांग अगर नही मानी गई तो किसान इन ट्रैक्टर को आग के हवाले कर देगा और जंगल मे घूम रहे डंगरों को डीएम आवास पर बांधकर धरने पर बैठ जाएगा।
-बिजनोर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट